हरियाणा के राज्यपाल बनाये गये वरिष्ठ भाजपा नेता असीम घोष

पश्चिम बंगाल भाजपा के वरिष्ठ नेता असीम कुमार घोष हरियाणा के राज्यपाल बनाये गये हैं.

By AKHILESH KUMAR SINGH | July 15, 2025 1:23 AM
an image

पूर्व केंद्रीय मंत्री अशोक गजपति राजू गोवा के राज्यपाल और कवींद्र गुप्ता लद्दाख के उपराज्यपाल नियुक्त

एजेंसियां, नयी दिल्ली/कोलकाता

विज्ञप्ति में कहा गया है कि उनकी नियुक्तियां उनके कार्यभार संभालने की तिथि से प्रभावी होंगी. घोष ने 1999 से 2002 तक पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई का नेतृत्व किया था. वह बंडारू दत्तात्रेय का स्थान लेंगे. पूर्व श्रम एवं रोजगार मंत्री दत्तात्रेय ने 15 जुलाई, 2021 को हरियाणा के राज्यपाल के रूप में पदभार ग्रहण किया था. आंध्र प्रदेश से तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के नेता राजू गोवा के राज्यपाल के रूप में पीएस श्रीधरन पिल्लई का स्थान लेंगे. पिल्लई ने 15 जुलाई, 2021 को गोवा के राज्यपाल के रूप में शपथ ली थी.

विज्ञप्ति में कहा गया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख के उपराज्यपाल पद से ब्रिगेडियर मिश्रा का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. उन्हें 19 फरवरी, 2023 को लद्दाख का दूसरा उपराज्यपाल नियुक्त किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version