श्री विजयर्गीय ने कहा कि बंगाल में 70 हजार पोलिंग, शक्ति केंद्र, मंडलों, जिला कार्यालयों के साथ- साथ उद्योग, वाणिज्य एवं शिक्षक एसोसिएशन सहित विभिन्न एसोसिएशन से जुड़े लोग भी श्री नड्डा के वक्तव्यों को सुनेंगे और देखेंगे
उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल (West Bengal) में विगत 9 जून, 2020 को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जनसंवाद वर्चुअल रैली की शुरुआत की थी. उसमें करीब 2.5 करोड़ लोगों ने उन्हें सुना था. उसके बाद क्रमश: केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, धर्मेंद्र प्रधान, अर्जुन मेघवाल, रविशंकर प्रसाद, अर्जुन मुंडा सहित भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और भूपेंद्र यादव ने वर्चुअल रैली को संबोधित किया था. प्रदेश भाजपा विधानसभा क्षेत्रों में भी वर्चुअल रैली करने की योजना बनायी है.
Also Read: ममता बनर्जी के सांसद ने निर्मला सीतारमण को कहा ‘काली नागिन’, भाजपा ने बताया नारी विरोधी
श्री विजयवर्गीय ने कहा कि यह सभा डॉ श्यामा प्रसाध मुखर्जी की जयंती पर हो रही है. डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने बंगाल के लिए बलिदान दिया था. वास्तव में देश विभाजन के बाद का पश्चिम बंगाल यदि किसी एक व्यक्ति की देन है, तो वह डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी का है.
न तो माकपा और न ही तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) ने ही उनके योगदान को महत्व दिया. वह केवल बंगाल ही नहीं, पूरे देश के गौरव हैं. उन्होंने हमेशा तुष्टिकरण की नीति विरोध किया था.
उन्होंने कहा कि हम ऐसे बंगाल के गौरव को कल सम्मानित करेंगे. जो बंगाल ही नहीं, पूरे देश के रोल मॉडल हैं. उन्होंने जम्मू कश्मीर की धारा 370 का विरोध कर अखंड भारत की बात कही थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धारा 370 हटा कर डॉ मुखर्जी के सपने को पूरा किया है. प्रदेश भाजपा 6 जुलाई को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती से बंगाल में फिर से सदस्यता अभियान शुरू करेगी.
Posted By : Samir ranjan.