क्या है मामला
नीति आयोग की घटना और मुख्यमंत्री की शिकायत पर सोमवार को तृणमूल विधायक मानस भुइयां ने विधानसभा में निंदा प्रस्ताव पेश किया. जिस पर बीजेपी विधायकों ने विरोध जताया. विधायक शिखा चटर्जी ने कहा, यह सोच-समझकर बनाया गया झूठ है. हमें यह प्रस्ताव स्वीकार नहीं है. भाजपा का कहना है कि ममता बनर्जी बैठक से बाहर आईं और झूठ बोला है. उन्हें बोलने के लिए पांच मिनट का समय दिया गया था. बीजेपी ने विरोध जताते हुए वॉकआउट कर दिया. बीजेपी विधायकों ने बाहर जाकर नारेबाजी की.
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने की ममता बनर्जी की आलोचना
भाजपा ने किया वाॅकआउट
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक शंकर घोष ने नोटिस का विरोध करते हुए कहा कि बैठक से बाहर आने के बाद ममता बनर्जी ने पत्रकारों से जो कहा था, उस पर विधानसभा में आधिकारिक रूप से चर्चा नहीं की जा सकती है.उन्होंने कहा कि ममता ने जो कुछ भी कहा वह आधिकारिक नहीं था क्योंकि उन्होंने नीति आयोग की आधिकारिक बैठक के बाहर यह बात कही थी.बाद में, भाजपा के विधायक सदन से बहिर्गमन कर गये.
Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने ऐसा क्या कहा दिया कि बांग्लादेश को आया गुस्सा..
भाजपा विधायक ने कहा, विधानसभा में चल रहा है नाटक
स्पीकर दोनों ही पक्ष से तीन-तीन विधायकों को बोलने का मौका दिया. लेकिन भाजपा विधायक विधानसभा में विरोध जताते हुए वाकआउट कर गए. बाहर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए घोष ने कहा कि मुख्यमंत्री झूठ बोलने में माहिर हैं. नीति आयोग की बैठक से निकल कर उन्होंने जो कुछ कहा था, वह सही नहीं है. एक बयान जारी कर बता दिया गया था. यह सब वह नाटक कर रही थीं. उन्होंने कहा कि राज्य के मंत्री फिरहाद हकीम ने जो बयान दिया था, उस पर विधानसभा में चर्चा की अनुमति नहीं मिलती है, वहीं मुख्यमंत्री के नाटक को लेकर चर्चा की मांग की जा रही है.
ईडी ने संदेशखाली के बादशाह शाहजहां शेख के भाई सिराज समेत तीन को भेजा नोटिस