एसआइआर का असली मतलब ‘साइलेंट इनविजिबल रिगिंग’ : अभिषेक बनर्जी

सांसद व तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने एक बार फिर बिहार में स्पेशल इंटेसिव रिवीजन (एसआइआर) यानी मतदाता सूची पुनरीक्षण पर सवाल उठाया है. बुधवार को नयी दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत में श्री बनर्जी ने आरोप लगाया कि एसआइआर के नाम पर इस देश के नागरिकों के नाम सूची से काटे जा रहे हैं और एक कुत्ते के नाम पर आवासीय प्रमाण पत्र जारी किया जा रहा है.

By BIJAY KUMAR | July 30, 2025 11:12 PM
an image

कोलकाता.

सांसद व तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने एक बार फिर बिहार में स्पेशल इंटेसिव रिवीजन (एसआइआर) यानी मतदाता सूची पुनरीक्षण पर सवाल उठाया है. बुधवार को नयी दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत में श्री बनर्जी ने आरोप लगाया कि एसआइआर के नाम पर इस देश के नागरिकों के नाम सूची से काटे जा रहे हैं और एक कुत्ते के नाम पर आवासीय प्रमाण पत्र जारी किया जा रहा है. हैरत वाली बात है कि चुनाव आयोग इस आवासीय प्रमाण पत्र को स्वीकार भी कर रहा है. कुत्ते के नाम पर आवासीय प्रमाण पत्र तो है, लेकिन लोग वोट नहीं डाल सकते. असल में जिस एसआइर की बात हो रही है, उसका असली मतलब ‘साइलेंट इनविजिबल रिगिंग’ (खामोश अदृश्य धांधली) है, जिसकी शुरुआत चुनाव आयोग ने भाजपा के पक्ष में की है.
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version