बिलावल के बयान पर दिलीप का पलटवार, ‘पाकिस्तान में पहले से ही बह रहा है खून’

पाकिस्तान में पहले से ही खून बह रहा है. एक तरफ से अल-कायदा उन्हें हरा रहा है और दूसरी तरफ से अफगानिस्तान.

By SANDIP TIWARI | April 27, 2025 10:05 PM
an image

कोलकाता. न्यूटाउन स्थित इकोपार्क में मॉर्निंग वॉक के दौरान रविवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता दिलीप घोष ने पहलगाम में आतंकी हमले की घटना को लेकर पाकिस्तान पर जमकर हमला बोला. पत्रकारों के सवाल के जवाब में श्री घोष ने पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी के उस बयान पर जमकर पलटवार किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर भारत की तरफ से सिंधु जल समझौते को निलंबित किया गया, तो सिंधु में या तो पानी बहेगा या उनका खून. श्री घोष ने कहा कि खून तो छोड़ दीजिये. खून तो पाकिस्तान में बह रहा है. पाकिस्तान में पहले से ही खून बह रहा है. एक तरफ से अल-कायदा उन्हें हरा रहा है और दूसरी तरफ से अफगानिस्तान. मौजूदा समय में पाकिस्तान के हालात बद से बदतर हो चुके हैं. उन्हें कोई नहीं पूछ रहा है. श्री घोष ने कहा कि हमने उन्हें पहले ही दिखा दिया है कि हम क्या कर सकते हैं? हमने बीते दिनों इस संबंध में कई नमूने दिखा भी दिये हैं. श्री घोष ने पाकिस्तान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह पहले भी बच्चा था और अभी-भी बच्चा ही है. इस तरह से लगातार निरर्थक बयान देना पाकिस्तान की पुरानी आदत है. इससे कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है. पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ की जांच की मांग वाले बयान पर घोष ने 1947 से भारत के साथ हस्ताक्षरित संधियों और समझौतों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बातचीत के लिए बहुत देर हो चुकी है. श्री घोष ने कहा कि मौजूदा समय में पाकिस्तान के साथ दुनिया का कोई भी मुल्क बैठने के लिए तैयार नहीं है, क्योंकि अब वह किसी भी मुद्दे पर वार्ता के लायक नहीं रह गया है. पाकिस्तान के साथ बातचीत करने का नहीं, बल्कि कड़ी कार्रवाई करने का समय आ चुका है. उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा कि आखिर देश की आजादी के बाद अब तक भारत और पाकिस्तान के बीच जितने भी समझौते हुए, उसका उल्लंघन किसने किया? निश्चित तौर पर पाकिस्तान ने ही किया, तो ऐसी स्थिति में मुझे नहीं लगता है कि उसके साथ किसी भी मुद्दे पर वार्ता करने का कोई फायदा होगा.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version