बोर्ड ने एसएससी को सौंपी रिक्त पदों की अंतिम सूची

भौतिक विज्ञान के लिए 4352 रिक्तियां हैं. जीवन विज्ञान के लिए 3911, गणित के लिए 3922 हैं.

By GANESH MAHTO | June 18, 2025 12:36 AM
feature

कोलकाता. स्कूल सर्विस कमीशन (एसएससी) ने ऑनलाइन आवेदन लिंक शुरू कर दिया है. इस बार कक्षा नौवीं-10वीं और 11वीं-12वीं के लिए सहायक शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया में रिक्तियों को लेकर बड़ा ऐलान हुआ है. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने किस विषय में कितनी रिक्तियां हैं, इसकी सूची तैयार कर एसएससी को दे दी है. सूत्रों के मुताबिक नौवीं-10वीं स्तर में विषयवार 23 हजार से अधिक रिक्तियों की सूची को अंतिम रूप दे दिया गया है. सबसे ज्यादा रिक्तियां भौतिकी में हैं. भौतिक विज्ञान के लिए 4352 रिक्तियां हैं. जीवन विज्ञान के लिए 3911, गणित के लिए 3922 हैं. अंग्रेजी के लिए 3336 और बांग्ला के लिए कुल 3024 हैं. इसमें कुल 11 विषयों के लिए रिक्तियों की सूची को अंतिम रूप दिया गया है. मालूम हो कि प्रत्येक माध्यम में प्रत्येक श्रेणी के लिए कितनी रिक्तियां हैं, इसकी विस्तृत सूची को भी अंतिम रूप दे दिया गया है. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा नौवीं और 10वीं के साथ-साथ 11वीं और 12वीं के रिक्त पदों की सूची तैयार कर एसएससी को दे दी है. सूत्रों के अनुसार 11वीं और 12वीं के शिक्षकों की भर्ती के लिए 12 हजार से अधिक पद रिक्त हैं. इसमें 11वीं और 12वीं के 35 विषयों में सबसे ज्यादा रिक्त पद राजनीति विज्ञान में हैं. राजनीति विज्ञान में 1,373 पद रिक्त हैं, तो कुछ विषयों में 1,000 से अधिक पद भी रिक्त हैं. रसायन विज्ञान में 1,194 और शिक्षाशास्त्र में 1,147 पद रिक्त हैं. एसएससी ने बोर्ड को 11वीं और 12वीं कक्षाओं की भर्ती के बारे में जानकारी दी. इसके अलावा जैविक विज्ञान में 919, गणित में 785, भौतिकी में 881, अंग्रेजी में 594, अर्थशास्त्र में 506, इतिहास में 572 और बांग्ला में 390 पद रिक्त हैं. किस श्रेणी में किस माध्यम के लिए कितने रिक्त पद हैं, इसकी सूची भी तैयार कर ली गयी है. अब आगे की प्रक्रिया पूरी की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version