हुगली: नदी में डूबे युवक व तीन नाबालिगों के शव हुए बरामद

नदी में डूबने की दिल दहला देने वाली घटना में 24 घंटे के भीतर सभी चारों शव बरामद कर लिए गये हैं.

By SUBODH KUMAR SINGH | May 27, 2025 12:58 AM
feature

चारों रविवार को नदी में नहाने के दौरान डूब गये थे

प्रतिनिधि, हुगली.

नदी में डूबने की दिल दहला देने वाली घटना में 24 घंटे के भीतर सभी चारों शव बरामद कर लिए गये हैं. इनमें हरिपाल निवासी प्रीतम दास (21), श्रीरामपुर की दो किशोरियां अंजलि महतो (13), निशा राय (17) और रोहन प्रसाद (17) शामिल हैं. सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए श्रीरामपुर वाल्स अस्पताल भेजा गया है. ये सभी रविवार को श्रीरामपुर के सुर्खीतला और सेवड़ाफूली के निस्तारणी काली मंदिर घाट पर नहाने के दौरान डूब गये थे. श्रीरामपुर थाना प्रभारी सुखमय चक्रवर्ती, रिसड़ा नगरपालिका के चेयरमैन विजय सागर मिश्रा, वैद्यवाटी-सेवड़ाफूली नगरपालिका के चेयरमैन पिंटू महतो और श्रीरामपुर नगरपालिका के चेयरमैन गिरधारी साहा के सहयोग से लगातार तलाश जारी थी, जिसके कारण सभी शवों की बरामदगी संभव हो सकी.

पहली घटना हरिपाल के सेवड़ाफूली घाट पर हुई, जहां हरिपाल के एक पूजा समिति के अध्यक्ष प्रीतम दास गंगाजल लेने गये थे और पानी के तेज बहाव में बह गये. दूसरी घटना श्रीरामपुर के सुर्खीतला घाट की है, जहां नहाते समय रोहन, अंजलि और निशा बह गयीं. उन्हें बचाने के प्रयास में रोहन प्रसाद भी डूब गया. सूचना मिलते ही आपदा प्रबंधन टीम ने तत्काल खोज अभियान चलाया. इस दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है. इलाके में शोक की लहर है. स्थानीय प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है. वहीं, इन घटनाओं के बाद घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं. लोगों ने मांग की है कि भविष्य में ऐसी त्रासदियों से बचने के लिए स्नान घाटों पर जीवनरक्षक टीमों की तैनाती की जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version