बैरकपुर. भाटपाड़ा स्थित बलराम सरकार गंगा घाट पर दो दिन पहले नहाते समय डूबे एक 12 वर्षीय किशोर कृष दास का शव सोमवार को बरामद कर लिया गया है. नोआपाड़ा थाने की पुलिस ने शव को इच्छापुर के गंगा घाट से बरामद किया. क्रिस भाटपाड़ा नगरपालिका के वार्ड नंबर सात का निवासी था. जानकारी के अनुसार, शनिवार दोपहर सातवीं कक्षा का छात्र कृष ट्यूशन के बाद अपने दोस्तों के साथ बलराम सरकार घाट पर नहाने गया था. बताया जा रहा है कि कृष तैरना नहीं जानता था और इसी दौरान वह डूब गया. घटना के बाद भाटपाड़ा थाने की पुलिस और डीएमजी (आपदा प्रबंधन समूह) ने कृष की तलाश शुरू की. दो दिनों की खोजबीन के बाद सोमवार को उसका शव मिला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
संबंधित खबर
और खबरें