बक्खाली में समुद्र में डूबे पर्यटक का शव बरामद

बक्खाली में समुद्र में जाने पर प्रतिबंध के बावजूद एक पर्यटक बक्खाली में समुद्र में नहाने चला गया और डूब गया. काफी खोजबीन के बाद सोमवार को युवक का शव बरामद हुआ.

By SUBODH KUMAR SINGH | July 15, 2025 12:30 AM
an image

डायमंड हार्बर. बक्खाली में समुद्र में जाने पर प्रतिबंध के बावजूद एक पर्यटक बक्खाली में समुद्र में नहाने चला गया और डूब गया. काफी खोजबीन के बाद सोमवार को युवक का शव बरामद हुआ. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक, युवक का नाम इम्ताजुल आरफिन है. वह बारुईपुर के मल्लिकपुर का रहनेवाला था. युवक रविवार को अपने तीन दोस्तों के साथ बक्खाली गया था. निम्न दबाव के कारण पिछले कुछ दिनों से बारिश हो रही है. समुद्र में तेज लहरें उठने और जलस्तर बढ़ने के कारण इम्ताजुल आरफिन रविवार को समुद्र में नहाने गया और पानी के बहाव में डूब गया. आनन-फानन में बचाव कार्य शुरू हुआ. गोताखोरों को समुद्र में भेजा गया. सोमवार को घटनास्थल से डेढ़ से दो किलोमीटर दूर नामखाना के पतिबुनिया में समुद्र तट पर जंगल में युवक का शव मिला. पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने बताया है कि घटना की जांच शुरू कर दी गयी है. मृतक के दोस्तों से भी बात की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version