Bomb Blast In Kolkata: कोलकाता में हुआ बम धमाका, एक महिला जख्मी, मौके पर बम निरोधक दस्ता तैनात
कोलकाता के एसएन बनर्जी रोड में बम धमाके की गूंज से दहल उठा. इस धमाके में एक महिला जख्मी हो गई है. वहीं इस मामले में बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री सुकांता मजूमदार ने ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग की है.
By Kunal Kishore | September 14, 2024 4:36 PM
Bomb Blast In Kolkata : कोलकाता के एसएन बनर्जी रोड में धमाके हुआ है. इस धमाके में एक महिला जख्मी हो गई है. धमाके के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. वहीं घटना पर बम निरोधक दस्ता पहुंच गया है. पुलिस ने भी घटनास्थल की घेराबंदी कर दी है और जांच में जुट गई है.
महिला को अस्पताल में कराया गया भर्ती
कोलकाता में हुए बम धमाके में एक महिला घायल हो गई है. घायल होने के बाद महिला को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं इस मामले में अब केंद्रीय मंत्री सुकांता मजूमदार ने चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा इस मामले की जांच अच्छे से होनी चाहिए. कोलकाता पुलिस धमाके की जांच नहीं कर पाएगी क्योंकि उनके पास सही तकनीक और लोग नहीं है. इस मामले की जांच एनआईए को सौंप देनी चाहिए.
#WATCH | Union Minister Sukanta Majumdar says, "The explosion is of great concern… It should be investigated thoroughly. Especially I feel that an investigation by NAI is required. I don't think the police have that kind of professionalism to investigate this incident and not… pic.twitter.com/KrOFr56mXF
बीजेपी नेता सुकांत मजूमदार ने ममता बनर्जी से इस्तीफे की मांग कर दी है. मजूमदार ने कहा कि यह गृह मंत्री के तौर पर ममता बनर्जी की नाकामी है. उन्हें तुरंत गृह मंत्री के पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्होंने कानून व्यवस्था पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि अगर यह कानून की स्थति है तो ममता बनर्जी को इस्तीफा देना चाहिए. इसी कारण से बीजेपी ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग करती है.