बजबज से बम बनाने की सामग्री जब्त, पांच गिरफ्तार

दक्षिण 24 परगना जिले के बजबज थाना इलाके से पुलिस ने देसी बम बनाने की सामग्रियों समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.

By SUBODH KUMAR SINGH | June 13, 2025 1:40 AM
an image

आरोपियों में एक आरएसएस का कार्यकर्ता

संवाददाता, कोलकाता.

दक्षिण 24 परगना जिले के बजबज थाना इलाके से पुलिस ने देसी बम बनाने की सामग्रियों समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. बम बनाने की सामग्री कहां से लायी गयी थी और इसे कहां ले जाया जा रहा था, यह जांच का विषय है. पुलिस घटना से जुड़े हर पहलुओं की जांच कर रही है. गुरुवार को डायमंड हार्बर पुलिस जिला के एसपी राहुल गोस्वामी और एडिशनल एसपी (जोनल) मिथुन कुमार दे ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान उपरोक्त जानकारी दी है.

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि बुधवार की रात करीब पौने नौ बजे बजबज इलाके से बम बनाने की सामग्री जब्त की गयी, जिसे तीन मोटरसाइकिलों के जरिये अन्य जगह ले जाने की कोशिश हो रही थी. बरामद की गयी विस्फोटक सामग्रियों में सोडियम पाउडर, करीब 10 किलोग्राम एल्युमीनियम पाउडर, फॉस्फोरस का बुरादा, लाल सल्फर और लोहे के कण शामिल हैं, जिनका इस्तेमाल बम बनाने में किया जाता है. गिरफ्तार आरोपियों में से एक का नाम नवीन चंद्र राय बताया गया है. वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का कार्यकर्ता बताया गया है. उस पर पहले ही इलाके में अशांति के एक मामले में शामिल होने का आरोप है. गत बुधवार को ही रबींद्रनगर और उससे सटे इलाकों में लोगों के दो समूह के बीच झड़प की घटना हुई थी. बरामद किये गये विस्फोटक सामग्री का मामला, हिंसा के मामले से तो जुड़ा नहीं. इसकी भी जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version