कालीगंज में फिर तनाव, तमन्ना की हत्या के आरोपी के घर में मिले बम

नदिया जिले के कालीगंज में तमन्ना खातून नामक बच्ची की तृणमूल के विजय जुलूस के दौरान चले बम से मौत के बाद, आरोपियों के घर से बम बरामद हुए हैं.

By SUBODH KUMAR SINGH | June 28, 2025 1:26 AM
an image

आरोपियों के परिजनों पर धमकी देने का आरोप

प्रतिनिधि, कल्याणी.

नदिया जिले के कालीगंज में तमन्ना खातून नामक बच्ची की तृणमूल के विजय जुलूस के दौरान चले बम से मौत के बाद, आरोपियों के घर से बम बरामद हुए हैं. आशंका है कि आरोपी के घर पर और बम रखे हुए हैं.

गौरतलब है कि कालीगंज उपचुनाव के नतीजों की घोषणा के दिन इलाके में तृणमूल के विजय जुलूस से फेंके गये बम की चपेट में आने से 13 वर्षीय बच्ची तमन्ना खातून की मौत हो गयी थी. पुलिस ने जांच के बाद एफआइआर में नामजद 24 लोगों में से पांच को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अनवर शेख और अदार शेख के घर से बम बरामद किये गये हैं. आशंका है कि कुछ अन्य आरोपियों के घर में भी बम रखे होंगे. बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया है. गौरतलब है कि इस मामले में 19 आरोपी अभी भी फरार हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार सभी की तलाश की जा रही है.

इधर तमन्ना के माता-पिता का आरोप है कि आरोपियों के परिवार वाले उन्हें धमका रहे हैं. तमन्ना की मां ने कहा कि डर के कारण वह घर से बाहर निकलने में भी डरती हैं. पुलिस जांच पर उनका भरोसा उठ गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version