सियालदह में पटरी पर मिला टूटा हुआ स्लीपर

रेल पटरी पर टूटा हुआ स्लीपर फेंका हुआ मिला. उक्त घटना सियालदह दक्षिण शाखा के मगराहाट और देउला स्टेशनों के बीच की है.

By SUBODH KUMAR SINGH | July 10, 2025 1:53 AM
an image

उक्त घटना मगराहाट और देउला के बीच की

संवाददाता, कोलकाता.

रेल पटरी पर टूटा हुआ स्लीपर फेंका हुआ मिला. उक्त घटना सियालदह दक्षिण शाखा के मगराहाट और देउला स्टेशनों के बीच की है. पटरी पर स्लीपर लोकल ट्रेन के एक चालक ने देखा. उसने तुरंत ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी. अधिकारियों का कहना है यदि चालक ट्रेन को ब्रेक लगाकर नहीं रोकता तो बड़ा हादसा हो सकता था.

ट्रेन रोकने से यात्री बाल-बाल बच गये. ड्राइवर ने उन्हें एक बड़े रेल हादसे से बचा लिया. रेलवे ने आरोप लगाया है कि बुधवार को हड़ताल में शामिल लोगों ने ट्रेन रोकने के लिए ऐसा किया. राज्य के कई स्टेशनों पर बुधवार को सुबह से प्रदर्शन हुआ. सियालदह शाखा पर कई जगहों पर रेल सेवा बाधित की गयी. उधर, रेलवे अधिकारी भी इस तरह से स्लीपर को रेलवे ट्रैक पर खुला छोड़ने की घटना से स्तब्ध हैं. अब तक प्रदर्शनकारियों को कई बार केले के पत्ते फेंक कर ओवरहेड तारों को अवरुद्ध करते देखा गया है. बुधवार को सियालदह दक्षिण शाखा पर मगराहाट और देउला के बीच टूटा हुआ स्लीपर देखा गया. हालांकि, आसपास कोई प्रदर्शनकारी नहीं देखा गया. सियालदह से डायमंड हार्बर जा रही एक लोकल ट्रेन के चालक ने अचानक पटरी पर टूटा हुआ स्लीपर देखा और तुरंत ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दी. तेज ब्रेक लगाने से यात्रियों में भगदड़ मच गयी. कुछ यात्री ट्रेन से उतर गये. ड्राइवर ने तुरंत मगराहाट स्टेशन को सूचना दी. जीआरपी और आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंच गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version