भाई-भाभी ने घर से निकाला मौत के बाद भी नहीं लिया शव दोस्तों ने किया अंतिम संस्कार

खड़दह के 12 नंबर वार्ड के पूर्वांचल इलाके में एक बेहद मार्मिक और अमानवीय घटना सामने आयी है.

By SUBODH KUMAR SINGH | June 13, 2025 1:36 AM
an image

संपत्ति विवाद में बहन को घर से निकाला, कैंसर से हुई मौत के बाद छह घंटे तक शव घर के बाहर पड़ा रहा

प्रतिनिधि, बैरकपुर.

खड़दह के 12 नंबर वार्ड के पूर्वांचल इलाके में एक बेहद मार्मिक और अमानवीय घटना सामने आयी है. आरोप है कि कैंसर से पीड़ित 34 वर्षीय युवती सायंती दास को उसके भैया-भाभी ने संपत्ति विवाद के चलते पहले घर से निकाल दिया और बाद में उसकी मौत के बाद शव को भी अपनाने से इनकार कर दिया. अंत में युवती का अंतिम संस्कार उसके दोस्तों को ही करना पड़ा.

कैंसर से पीड़ित थी सायंती, दोस्तों के साथ रह रही थी : जानकारी के अनुसार, सायंती दास खड़दह के एक अंग्रेजी माध्यम स्कूल में लाइब्रेरियन के रूप में कार्यरत थी. वह अपने बड़े भाई और भाभी के साथ पूर्वांचल स्थित घर में रहती थी. परिजनों के साथ संपत्ति को लेकर विवाद था और इसी कारण उसे घर से निकाल दिया गया था. गंभीर कैंसर से पीड़ित सायंती अपने दोस्तों के साथ रहने लगी थी. तबीयत बिगड़ने पर दोस्तों ने ही उसे अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन बुधवार को उसकी मौत हो गयी.

शव को लेने से भी किया इनकार छह घंटे घर के बाहर पड़ा रहा शव

सायंती की मौत की खबर सुनते ही उसका बड़ा भाई और भाभी घर में ताला लगाकर कहीं चले गये. जब दोस्तों ने सायंती का शव पूर्वांचल स्थित उसके घर के पास लाया, तो छह घंटे तक शव वहीं पड़ा रहा. आसपास के लोगों और दोस्तों ने जब देखा कि कोई परिजन सामने नहीं आ रहा, तो उन्होंने रहड़ा थाने की पुलिस को सूचना दी. पुलिस के हस्तक्षेप के बाद सायंती के दोस्तों ने ही उसका अंतिम संस्कार किया. इस पूरी घटना से इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version