कोलकाता. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) दक्षिण बंगाल सीमांत की 11वीं बटालियन ने नदिया स्थित सीमा चौकी विजयमठ के इलाके से दो भारतीय तस्करों को उस समय गिरफ्तार किया, जब वह करीब 1.05 करोड़ रुपये मूल्य के सोने के टुकड़ों को अपनी चप्पलों में छिपाकर करीमपुर से कृष्णानगर एक बस में जा रहे थे. घटना सोमवार की है. आरोपियों के पास से दो मोबाइल फोन व चप्पलों में छिपाए सोने के सात टुकड़े बरामद किये गये. आरोपी मुर्शिदाबाद के निवासी हैं. उन्हें सोना जालंगी में एक व्यक्ति ने दिया था, जिसे कृष्णानगर बस स्टैंड पर किसी अन्य व्यक्ति को सौंपना था, इसके बदले उनको कुछ रुपये मिलते. सोने का वजन करीब 1.03 किलोग्राम है. सोना व आरोपियों को संबंधित विभाग के हवाले कर दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें