बीएसएफ ने 2.42 करोड़ का सोना समेत युवक को पकड़ा

बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तस्करी की घटना को विफल करते हुए 2.42 करोड़ रुपये मूल्य का सोना जब्त किया है. साथ ही एक युवक को भी पकड़ा है.

By SUBODH KUMAR SINGH | June 26, 2025 1:40 AM
feature

कोलकाता. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) साउथ बंगाल फ्रंटियर के जवानों ने उत्तर 24 परगना स्थित भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तस्करी की घटना को विफल करते हुए 2.42 करोड़ रुपये मूल्य का सोना जब्त किया है. साथ ही एक युवक को भी पकड़ा है. सोना का वजन करीब 2.45 किलोग्राम है, जो बांग्लादेश से भारतीय क्षेत्र में लाया गया था. बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि बल की 67वीं वाहिनी को मुखबिरों से सूचना मिली थी कि सीमा चौकी लक्ष्मीपुर क्षेत्र से बड़े परिमाण में सोने की तस्करी हो सकती है. इलाके में बीएसएफ की ओर से निगरानी और कड़ी कर दी गयी. गत मंगलवार को सीमा के पास मोटरसाइकिल पर सवार एक युवक की संदिग्ध गतिविधि देखी गयी. जांच के लिए उसे रोका गया. मोटरसाइकिल की सीट कवर की तलाशी ली गयी, जिसमें प्लास्टिक टेप में लिपटे दो पैकेट मिले. पैकेट से सोने का एक बार और सोने के 16 बिस्कुट बरामद किये गये. आरोपी को पूछताछ के लिए सीमा चौकी लाया गया. उसने बताया कि उसे यह सोना लक्ष्मीपुर गांव के एक शख्स ने दिया था. वह इसे बॉयरा गांव होते हुए बनगांव बस स्टैंड पर किसी अज्ञात व्यक्ति को सौंपना था. इस काम के बदले उसे प्रति किलोग्राम एक हजार रुपये मिलने वाले थे.

बरामद किया गया सोना व आरोपी कस्टम्स विभाग को सौंप दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version