बीएसएफ ने लाखों की चांदी और ड्रग्स जब्त किया

नदिया में भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तस्करी के प्रयासों को विफल करते हुए करीब 17.66 किलोग्राम चांदी की बॉल, फेंसिडील की 266 बोतलें व लगभग 12 किलोग्राम गांजा जब्त किया है.

By SUBODH KUMAR SINGH | May 17, 2025 12:57 AM
an image

कोलकाता. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के सतर्क जवानों ने नदिया में भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तस्करी के प्रयासों को विफल करते हुए करीब 17.66 किलोग्राम चांदी की बॉल, फेंसिडील की 266 बोतलें व लगभग 12 किलोग्राम गांजा जब्त किया है. चांदी की कीमत करीब 17.13 लाख रुपये आंकी गयी है. गत गुरुवार को बीएसएफ की 32वीं वाहिनी की सीमा चौकी हाल्दारपाड़ा के जवानों को सूचना मिली कि सीमा चौकी के इलाके से किसी सामान की तस्करी की जा सकती है. शाम को जवानों ने कुछ तस्करों की संदिग्ध गतिविधि देखी, जो केले के बागान और झाड़ियों के बीच से निकलकर कुछ पैकेटों को सीमापार फेंकने की फिराक में थे, जवानों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तस्करों को घेरने का प्रयास किया और उनको रुकने की चेतावनी दी, खुद को बीएसएफ जवानों से घिरता देख तस्कर घबरा गये और आनन-फानन में घनी झाड़ियों का फायदा उठाकर भागने में सफल होगे. हालांकि, तलाशी के दौरान मौके से 15 पैकेटों में 17.66 किलोग्राम चांदी के बाल और छह किलोग्राम गांजा बरामद किये गये. इसी दिन एक दूसरी घटना में 32 वीं वाहिनी की ही सीमा चौकी आमबागान के जवानों ने भी तस्करों के खिलाफ करवाई करते हुए छह किलोग्राम गांजा और फेंसिडील की 266 बोतलें बरामद की.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version