हावड़ा. हावड़ा के जगतबल्लभपुर थाना क्षेत्र स्थित मुंशिरहाट बाजार में सोने की एक दुकान में चोरी की सनसनीखेज घटना सामने आयी है. आरोप है कि चोरों ने वारदात से पहले दुकान के पीछे स्थित खुली जगह में बैठकर शराब और मांस का लुत्फ उठाया. फिर रात के अंधेरे में दुकान की पिछली दीवार तोड़ कर अंदर घुसे और नगद व जेवरात लेकर फरार हो गये. घटना मंगलवार देर रात की बतायी जा रही है. स्थानीय व्यापारियों के अनुसार, मंगलवार को बाजार बंद रहता है. इसका फायदा उठाकर चोरों ने सुनियोजित तरीके से दुकान को निशाना बनाया. बुधवार सुबह जब दुकान खोली गयी, तो पिछली दीवार में एक बड़ा छेद देखकर लोगों में हड़कंप मच गया. सूचना पाकर जगतबल्लभपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दुकान मालिक से पूछताछ की. दुकान के पीछे स्थित खुली जगह से शराब की खाली बोतलें और खाने-पीने के सामान मिलने के बाद पुलिस को शक है कि चोर वहीं बैठकर योजना बना रहे थे.फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
संबंधित खबर
और खबरें