कोलकाता जा रही बस निवेदिता सेतु के पास हुई दुर्घटनाग्रस्त

बाली थाना अंतर्गत निवेदिता सेतु के टोल प्लाजा के पास कोलकाता जा रही एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस हादसे में 12 यात्रियों के घायल होने की सूचना है.

By SUBODH KUMAR SINGH | July 8, 2025 1:21 AM
an image

दुर्गापुर से आ रही थी बस, 12 यात्री हुए घायल

टर्निंग के दौरान बस हुई अनियंत्रित, गार्ड वॉल से टकरायी

संवाददाता, हावड़ा.

बाली थाना अंतर्गत निवेदिता सेतु के टोल प्लाजा के पास कोलकाता जा रही एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस हादसे में 12 यात्रियों के घायल होने की सूचना है. बस दुर्गापुर से कोलकाता जा रही थी. घटना की खबर पाकर मौके पर पुलिस पहंची और घायल यात्रियों को अस्पताल ले गयी, जहां प्राथमिक इलाज के बाद सभी को छोड़ दिया गया. जानकारी के अनुसार, बस सोमवार सुबह दुर्गापुर से रवाना हुई थी. निवेदिता सेतु के टोल प्लाजा के पास बस अनियंत्रित हो गयी और गार्ड वॉल से जाकर टकरा गयी. बताया जा रहा है कि तेज बारिश के कारण यह घटना हुई. बस की रफ्तार तेज थी और वह यात्रियों से भरी हुई थी.

मौके पर टोल प्लाजा के कर्मचारी पहुंचे. बाली थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची. राहत व बचाव कार्य शुरू हुआ. यात्रियों को बस से बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया. एक बुजुर्ग यात्री को अधिक चोट लगने की खबर है. इलाज कराने के बाद यात्रियों को दूसरे बस से कोलकाता भेज दिया गया. एक यात्री ने कहा कि बस जब टर्न ले रही थी कि उसी समय बस गार्ड वॉल से टकरा गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version