बस में फंसे यात्रियों को निकालने में स्थानीय लोगों ने की मदद
प्रतिनिधि, कल्याणी.
नदिया जिले के कृष्णानगर में नियंत्रण खोने के बाद एक बस पलट गयी. इस दुर्घटना में कम से कम 30 यात्री घायल हो गये. दुर्घटना सोमवार सुबह कृष्णानगर हेलीपैड चौराहे के पास हुई. मिली जानकारी के मुताबिक बस बर्दवान से नवद्वीप होते हुए कृष्णानगर की ओर जा रही थी. नवद्वीप-कृष्णनगर राजमार्ग से गुजरते समय बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. आमतौर पर, इस समय बस में यात्रियों की संख्या थोड़ी अधिक होती है.
प्रारंभिक तौर पर पता चला है कि दुर्घटना तब हुई जब बस के अगले पहिये का एक हिस्सा निकल गया. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, सड़क पर स्पीड कंट्रोल बंपर के ऊपर से गुजरते समय पहिये का वह हिस्सा निकल गया. आगे का पहिया बंपर के ऊपर से निकल जाने के बाद, चालक बस पर नियंत्रण नहीं रख सका. बस कुछ दूर आगे सड़क पर पलट गयी. सभी यात्री बस के अंदर फंस गये. दुर्घटना के तुरंत बाद, आस-पास के पैदल यात्री और स्थानीय निवासी आगे आये और बचाव कार्य में मदद की. शुरुआत में स्थानीय लोगों ने बस से यात्रियों को निकालना शुरू किया. इसकी सूचना कृष्णानगर कोतवाली पुलिस को दी गयी. दुर्घटनाग्रस्त बस की खिड़कियों से यात्रियों को एक-एक कर बाहर निकाला गया. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, दुर्घटना में करीब 30 यात्री घायल हुए हैं. उन्हें बचाकर कृष्णानगर के शक्तिनगर जिला अस्पताल भेजा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है