C.V. Anand Bose : राज्यपाल ने अपनी प्रतिमा का अनावरण करने संबंधी खबरों को किया खारिज
C.V. Anand Bose : राजभवन अधिकारी ने कहा कि राजभवन के बाहर के लोगों ने राज्यपाल को बदनाम करने के लिए यह साजिश रची होगी.
By Shinki Singh | November 25, 2024 4:02 PM
C.V. Anand Bose : पश्चिम बंगाल के राजभवन ने राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस (Governor C.V. Anand Bose) के कार्यकाल के दो साल पूरे होने पर उनके द्वारा आधिकारिक आवास पर अपनी प्रतिमा का अनावरण करने संबंधी खबरों को सोमवार को खारिज कर दिया है.राजभवन ने बताया कि इस मामले की जांच के लिए दो सदस्यीय समिति का गठन किया गया है.इसने मीडिया में जारी उन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया कि राजभवन परिसर में प्रतिमा स्थापित की गई है. उन्होंने दावा किया कि यह प्रतिमा बोस को एक मूर्तिकार ने भेंट की थी.
राज्यपाल ने अपनी किसी प्रतिमा का नहीं किया अनावरण
राज्यपाल ने राजभवन में अपनी किसी प्रतिमा का अनावरण नहीं किया और न ही राजभवन परिसर में कहीं भी उनकी प्रतिमा स्थापित की गई है. यह पूरी तरह से गलत सूचना है. राज्यपाल को प्रतिमा भेंट की गई थी.उन्होंने कहा, कई कलाकार अपनी कलाकृतियां राज्यपाल को देते हैं. चित्रकारों ने उनके चित्र बनाए और उन्हें भेंट किया. इसी तरह एक मूर्तिकार ने बोस की प्रतिमा बनाकर उन्हें भेंट की थी.
राजभवन अधिकारी ने कहा कि यह दुर्भाग्य की बात है कि यह कहा गया कि राज्यपाल ने अपनी ही प्रतिमा का अनावरण किया. राजभवन के बाहर के लोगों ने राज्यपाल को बदनाम करने के लिए यह साजिश रची होगी. मामले की जांच करने और दो दिन के भीतर राज्यपाल को रिपोर्ट सौंपने के लिए दो सदस्यीय पैनल का गठन किया गया है.