मेडेला कार्किनोस ने ऑटो चालकों के लिए बैरकपुर में लगाया कैंसर स्क्रीनिंग कैंप

उत्तर 24 परगना के बैरकपुर में आयोजित इस कैंप में 100 से अधिक ऑटो-रिक्शा चालकों और उनके परिवार के सदस्यों की स्क्रीनिंग की गयी.

By SANDIP TIWARI | June 1, 2025 12:55 AM
an image

कोलकाता. विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर मेडेला कार्किनोस ऑन्कोलॉजी इंस्टीट्यूट (कार्किनोस हेल्थकेयर कोलकाता) ने बैरकपुर ऑटो यूनियन के साथ मिलकर एक महत्वपूर्ण कैंसर स्क्रीनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया. उत्तर 24 परगना के बैरकपुर में आयोजित इस कैंप में 100 से अधिक ऑटो-रिक्शा चालकों और उनके परिवार के सदस्यों की स्क्रीनिंग की गयी. इस पहल का मुख्य उद्देश्य तंबाकू के उपयोग को छोड़ने, नियमित जांच कराने और कैंसर की प्रारंभिक पहचान के महत्व पर जोर देना था. कार्यक्रम में प्रतिभागियों को कैंसर के विभिन्न जोखिम कारकों, विशेषकर धूम्रपान और तंबाकू चबाने से होने वाले नुकसान के बारे में शिक्षित किया गया और उन्हें तंबाकू छोड़ने के लिए परामर्श भी दिया गया. सिर और गर्दन, मुंह और फेफड़ों के कैंसर के लिए उनकी स्वास्थ्य जांच और स्क्रीनिंग की गयी. कार्किनोस हेल्थकेयर के डायरेक्टर ईस्ट डॉ अख्तर जावेद ने बताया कि पश्चिम बंगाल में कैंसर के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और तंबाकू इसका एक प्रमुख कारण है. उन्होंने जोर दिया कि व्यापक शिक्षा, संगठित स्क्रीनिंग और प्रारंभिक पहचान प्रयासों से कैंसर से होने वाली मौतों को काफी कम किया जा सकता है.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version