16 आरोपी गिरफ्तार

भांगड़ में मारपीट व आगजनी का मामला

By SANDIP TIWARI | April 16, 2025 10:52 PM
an image

भांगड़ में मारपीट व आगजनी का मामला इस घटना में पुलिस ने नौ आरोपियों को पहले ही किया था गिरफ्तार मंगलवार व बुधवार को सात अन्य आरोपियों को किया गया अरेस्ट कोलकाता. भांगड़ में सोमवार को हुई मारपीट व आगजनी की घटना में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इसमें जुड़े होने के आरोप में अब तक 16 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके पहले पुलिस ने मंगलवार दोपहर तक नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया था. मंगलवार शाम से लेकर बुधवार शाम तक पुलिस ने सात अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि इलाके में हुई मारपीट व पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़ कर आग लगाने की घटना के बाद आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से उक्त आरोपियों को चिह्नित कर इन्हें गिरफ्तार किया गया है. पुलिस का कहना है कि इन लोगों से पूछताछ के बाद इस घटना के पीछे कोई साजिश थी या नहीं, इसका पता लगाया जायेगा. किसने इन्हें पुलिस को टार्गेट करने के लिए भेजा था, पुलिस इसका पता लगाने की कोशिश कर रही है. गौरतलब है कि वक्फ कानून के खिलाफ भांगड़ इलाके से धर्मतला की तरफ एक सभा में शामिल होने आ रहे आइएसएफ कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका था. क्योंकि इसकी अनुमति नहीं ली गयी थी. इसी दौरान कार्यकर्ताओं एवं पुलिस के बीच जमकर झड़प हो गयी थी. इसमें पुलिस की पांच बाइकों में आग लगा दी गयी थी, वहीं पुलिस के एक कैदी वैन में तोड़फोड़ कर उसमें आग लगाने की कोशिश की गयी थी.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version