राज्य में आने वाले लोगों व उनकी यात्रा के उद्देश्यों की जानकारी नहीं देती केंद्र सरकार : ममता

जानकारी नहीं देती केंद्र सरकार : ममता

By SANDIP TIWARI | April 17, 2025 11:10 PM
an image

कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को केंद्र सरकार पर पश्चिम बंगाल सरकार से जानकारियां साझा नहीं करने का आरोप लगाया. गुरुवार को राज्य सचिवालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा “ पहले, हमारे पास अन्य देशों से राज्य में आने वाले लोगों और उनकी यात्रा के उद्देश्य के बारे में जानकारी उपलब्ध होती थी. लेकिन अब, वर्तमान केंद्रीय गृह मंत्री के अधीन गृह मंत्रालय इस तरह के आंकड़े साझा नहीं करता है या हमारी पुलिस को इसे एकत्र करने की अनुमति भी नहीं देता है.’’ इसके साथ ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सीमावर्ती क्षेत्रों में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के अधिकार क्षेत्र में विस्तार को लेकर केंद्र की आलोचना करते हुए कहा कि इस कदम से केंद्रीय और राज्य एजेंसियों के बीच समन्वय कमजोर हुआ है. उन्होंने कहा कि इससे पहले सीमा से 15 किलोमीटर तक का क्षेत्र सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के अधिकार क्षेत्र में था. अब केंद्रीय गृह मंत्री ने इसे बढ़ाकर 50 किलोमीटर कर दिया है. हिंसा में सीमा पार से तत्वों के शामिल होने की खबरों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने सवाल किया, “बीएसएफ सीमा की निगरानी करती है, सीआइएसएफ भूमि बंदरगाह की. हमें इसमें क्यों घसीटा जा रहा है?” मुख्यमंत्री ने लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की : ममता बनर्जी ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि कुछ राजनीतिक तत्व अगले साल होने वाले चुनावों से पहले स्थिति का फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कुछ अपराधियों का इस्तेमाल दंगे भड़काने के लिए किया जाता है. आजकल पैसे से बहुत कुछ किया जा सकता है. ऐसे समय में कुछ नेता इस स्थिति से अपना हित साधना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि हम यही चाहते हैं कि देश और राज्य शांतिपूर्ण रहे. अभी रैलियों या बैठकों की कोई जरूरत नहीं है. झूठी खबरें फैला रहा है भाजपा का आइटी सेल: ममता बनर्जी ने कहा कि चुनाव नजदीक आने पर इस तरह की ‘भयावह साजिशें’ हमेशा होती रहती हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि जब चुनाव नजदीक आते हैं, तो इस तरह का खेल एक साल पहले ही शुरू हो जाता है. एजेंसियों का इस्तेमाल कर माहौल बिगाड़ा जाता है. मुख्यमंत्री ने मुर्शिदाबाद से आई कई खबरों ‘फर्जी’ बताते हुए आरोप लगाया कि भाजपा गलत सूचना फैलाने के लिए अपने आईटी सेल का इस्तेमाल कर रही है. उन्होंने दावा किया कि भाजपा के पास उनके पैसे से काम करने वाली बहुत सी एजेंसियां हैं. हमारे पास भी एक आइटी सेल है, लेकिन यह बहुत कमजोर है. इसके पास इतनी ताकत नहीं है. भाजपा के आइटी सेल में पश्चिम बंगाल को लेकर सनक है, वे जो खबरें फैलाते हैं उनमें से 99 प्रतिशत फर्जी होती हैं.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version