बैरकपुर सीपी कार्यालय अभियान के दौरान हुआ जमकर हंगामा

उत्तर 24 परगना जिला सीटू संगठन द्वारा श्रमिकों के हित में विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को बैरकपुर कमिश्नरेट कार्यालय पर किये गये अभियान के दौरान जमकर हंगामा हुआ.

By SUBODH KUMAR SINGH | July 15, 2025 12:36 AM
an image

पुलिस और सीटू कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प

बैरकपुर. उत्तर 24 परगना जिला सीटू संगठन द्वारा श्रमिकों के हित में विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को बैरकपुर कमिश्नरेट कार्यालय पर किये गये अभियान के दौरान जमकर हंगामा हुआ. पुलिस और सीटू कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की भी हुई. सीटू कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने पुलिस के लगाये दो बैरिकेड तोड़ दिये और कमिश्नरेट कार्यालय के करीब पहुंच गये. तीसरे बैरिकेड को तोड़ने की कोशिश के दौरान पुलिस ने उन्हें रोका, जिस पर दोनों पक्षों में झड़प हो गयी. इसके बाद, सीटू कार्यकर्ताओं ने बीटी रोड पर बैठकर धरना प्रदर्शन किया. कुछ देर बाद पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने सीपी कार्यालय में जाकर ज्ञापन सौंपा.

सीटू की जिला नेता गार्गी चटर्जी के नेतृत्व में बैरकपुर स्टेशन से एक रैली निकाली गयी, जो बैरकपुर के एसएन बनर्जी रोड से होते हुए बीटी रोड तक पहुंची. गार्गी चटर्जी ने आरोप लगाया कि बैरकपुर शिल्पांचल में लंबे समय से श्रमिकों पर सत्तारूढ़ दल के लोग अत्याचार कर रहे हैं और पुलिस भी इसमें सहयोग कर रही है. उन्होंने कहा कि यह अभियान इसी अत्याचार के खिलाफ किया गया है और पुलिस तथा सत्तारूढ़ दल की जुल्मबाजी बंद होनी चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version