कोलकाता. विधाननगर के टेक्नोसिटी थाने की पुलिस ने घर के सामने से नाली के पानी के बहाव को लेकर पड़ोस के दो घरों में हुए विवाद के बाद हुई मारपीट के बाद दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में संजीव सरदार और राखाल सरदार शामिल हैं. घटना की शिकायत बुधवार को हुई थी. उक्त थाना क्षेत्र के सरदार पाड़ा के चकपंचूरिया की निवासी फुलेश्वरी सरदार ने थाने में शिकायत दर्ज करायी कि सुबह लगभग आठ बजे, उन्हें और उनकी बेटी को उसी इलाके के निवासी संजीव सरदार, राखाल सरदार, पिंकी सरदार और हंसी सरदार ने मिलकर उनपर हमला किया. उनके घर के सामने से नाली का पानी गुजर रहा था, जिसे लेकर आस-पास के दो घरों के लोगों में विवाद हुआ, जिसमें पड़ोस के सरदार परिवार के लोगों ने आकर हंसिया और अन्य हथियारों से हमला किया. टेक्नोसिटी थाने की पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
संबंधित खबर
और खबरें