पंचायत में वित्तीय भ्रष्टाचार के आरोप में तृणमूल नेता अरेस्ट

पंचायत में वित्तीय भ्रष्टाचार के आरोप में नदिया जिले के शांतिपुर थाना अंतर्गत फुलिया टाउनशिप ग्राम पंचायत के एक तृणमूल नेता को गिरफ्तार किया गया है.

By SANDIP TIWARI | June 13, 2025 1:19 AM
an image

कल्याणी. पंचायत में वित्तीय भ्रष्टाचार के आरोप में नदिया जिले के शांतिपुर थाना अंतर्गत फुलिया टाउनशिप ग्राम पंचायत के एक तृणमूल नेता को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार नेता की पहचान तृणमूल के बूथ अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता के रूप में हुई है. पुलिस ने गुरुवार को उसे राणाघाट महकमा न्यायालय में पेश किया. इस मामले में भाजपा ने दावा किया है कि प्रतीक गुप्ता अकेले नहीं, बल्कि उस वक्त के पंचायत बोर्ड के तृणमूल प्रधान भी इस भ्रष्टाचार में शामिल थे. फुलिया टाउनशिप पंचायत के भाजपा प्रधान परिमल रॉय ने कहा कि प्रतीक गुप्ता, पूर्व तृणमूल प्रधान उत्पल बसाक के संरक्षण में गुप्त कामों में लिप्त था और वर्षों तक वित्तीय घोटाला करता रहा. उन्होंने मांग की कि अब जब प्रतीक गिरफ्तार हो चुका है, तो उत्पल बसाक को भी गिरफ्तार कर पूछताछ की जाये.

पूर्व प्रधान उत्पल बसाक ने भाजपा के आरोपों को निराधार बताया है. उन्होंने कहा कि प्रतीक गुप्ता अब भाजपा का कार्यकर्ता है और भाजपा पिछले ढाई साल से पंचायत का संचालन कर रही है. ऐसे में अगर प्रतीक दोषी था तो भाजपा अब तक कार्रवाई क्यों नहीं कर सकी? उन्होंने कहा कि जांच से सब स्पष्ट हो जायेगा और सच्चाई सामने आयेगी. फिलहाल इस मामले की जांच पुलिस कर रही है और प्रतीक गुप्ता से पूछताछ जारी है.

मामला राजनीतिक तूल भी पकड़ने लगा है. दोनों दल एक-दूसरे पर भ्रष्टाचार का आरोप मढ़ रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version