कल्याणी. पंचायत में वित्तीय भ्रष्टाचार के आरोप में नदिया जिले के शांतिपुर थाना अंतर्गत फुलिया टाउनशिप ग्राम पंचायत के एक तृणमूल नेता को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार नेता की पहचान तृणमूल के बूथ अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता के रूप में हुई है. पुलिस ने गुरुवार को उसे राणाघाट महकमा न्यायालय में पेश किया. इस मामले में भाजपा ने दावा किया है कि प्रतीक गुप्ता अकेले नहीं, बल्कि उस वक्त के पंचायत बोर्ड के तृणमूल प्रधान भी इस भ्रष्टाचार में शामिल थे. फुलिया टाउनशिप पंचायत के भाजपा प्रधान परिमल रॉय ने कहा कि प्रतीक गुप्ता, पूर्व तृणमूल प्रधान उत्पल बसाक के संरक्षण में गुप्त कामों में लिप्त था और वर्षों तक वित्तीय घोटाला करता रहा. उन्होंने मांग की कि अब जब प्रतीक गिरफ्तार हो चुका है, तो उत्पल बसाक को भी गिरफ्तार कर पूछताछ की जाये.
संबंधित खबर
और खबरें