अधिक मुनाफा का लालच देकर व्यवसायी से ठगी

ट्रेड इन्वेस्टमेंट में अधिक मुनाफे का प्रलोभन देकर उत्तर 24 परगना के गोबरडांगा के रहने वाले एक व्यवसायी से 12.5 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है.

By SUBODH KUMAR SINGH | June 14, 2025 12:11 AM
an image

कोलकाता. ट्रेड इन्वेस्टमेंट में अधिक मुनाफे का प्रलोभन देकर उत्तर 24 परगना के गोबरडांगा के रहने वाले एक व्यवसायी से 12.5 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. पीड़ित का नाम सुशोभन मंडल है. हालांकि पुलिस की तत्परता से पीड़ित को 4,51,360 रुपए लौटा दिये गये. इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. जानकारी के अनुसार, कुछ महीने पहले सुशोभन के पास एक अनजान नंबर से कॉल आया था. फोन करने वाला व्यक्ति ने बताया कि ट्रेड इन्वेस्टमेंट में निवेश करने से उसे दोगुना मुनाफा होगा. शुरुआत में सुशोभन ने 12.5 लाख रुपये निवेश कर दिये. उसे कुछ मुनाफा भी हुआ. इसके बाद ठगों ने उससे 20 लाख रुपये निवेश करने के लिए कहा. ठगों ने बताया कि 20 लाख निवेश करने पर उसे पूरी रकम दी जायेगी. सुशोभन को समझ में आ गया कि वह ठगी का शिकार हुआ है. इसके बाद 12 मार्च को उसने बारासात साइबर थाने में शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने कुछ खातों को फ्रीज करके करीब 4,51,360 रुपये उसे वापस कर दिये.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version