डोमजूर : नकली गहने गिरवी रखकर चार लाख की ठगी

डोमजूर में एक गहने की दुकान में नकली गहने (सिटी गोल्ड) गिरवी रखकर चार लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है.

By SUBODH KUMAR SINGH | June 27, 2025 1:35 AM
an image

दुकान का सीसीटीवी कैमरा खराब, पुलिस की बढ़ी परेशानी

संवाददाता, हावड़ा.

डोमजूर में एक गहने की दुकान में नकली गहने (सिटी गोल्ड) गिरवी रखकर चार लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. यह घटना इंद्राणी ज्वेलर्स में हुई, जिसके मालिक अजय पाल ने शिकायत दर्ज करायी है. हालांकि, दुकान का सीसीटीवी खराब होने के कारण पुलिस को आरोपी की तलाश में मुश्किल आ रही है. जानकारी के अनुसार, तापस सांतरा नामक एक व्यक्ति इंद्राणी ज्वेलर्स पहुंचा और उसने दुकान मालिक को सोना बताते हुए गोल्ड लोन मांगा. तापस ने खुद को डोमजूर के सरदारपाड़ा का निवासी बताया और दुकान मालिक को नकली गहने थमा दिये. कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद दुकान मालिक ने उसे चार लाख रुपये दे दिये, जिसके बाद तापस वहां से चला गया. कुछ देर बाद दुकान मालिक को याद आया कि उसने ग्राहक के आधार कार्ड की फोटोकॉपी नहीं ली है. जब उसने दिये गये नंबर पर फोन किया, तो वह स्विच ऑफ मिला.

इससे दुकान मालिक को शक हुआ और उसने गहनों की दोबारा जांच की. जांच करने पर पता चला कि सारे गहने नकली थे. जब वह तापस सांतरा द्वारा दिये गये पते पर पहुंचा, तो वह पता भी गलत निकला. पीड़ित अजय पाल ने घटना की शिकायत थाने में दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि उनकी दुकान का सीसीटीवी खराब है, जिसकी वजह से पुलिस को आरोपी का पता लगाने में परेशानी हो रही है. पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version