Chhath Puja Special Train : बिहार और उत्तर प्रदेश जाने वालों के लिये रेलवे की बड़ी घोषणा
Chhath Puja Special Train : हावड़ा स्टेशन पर सभी अनारक्षित टिकट काउंटर चौबीसों घंटे संचालित किये जा रहे हैं. काउंटरों पर अलग-अलग शिफ्ट में रेलकर्मियों को तैनात किया गया है.
By Shinki Singh | November 2, 2024 12:54 PM
Chhath Puja Special Train : पश्चिम बंगाल में छठ पूजा के दौरान लाखों की संख्या में लोग अपने गृह नगर बिहार और उत्तर प्रदेश की तरफ जाने के लिए ट्रेनों पर निर्भर रहते हैं. इसे देखते हुए रेलवे 7,296 विशेष ट्रेने चला रहा है, जबकि पिछले साल 4,500 विशेष ट्रेनें चलायी गयी थीं. स्टेशनों पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंधक किये गये हैं. हावड़ा, कोलकाता और आसनसोल जैसे बड़े स्टेशनों की सीसीटीवी से निगरानी हो रही है. हावड़ा, कोलकाता, सियालदह, आसनसोल और बर्दवान से बिहार-यूपी आने-जाने वालों के लिए पूर्व रेलवे ने अबतक कुल 58 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है.
सभी विशेष ट्रेनें लगायेंगी कुल 972 फेरे
अन्य क्षेत्रीय रेलों द्वारा चलायी गयी 40 विशेष ट्रेनें भी पूर्व रेलवे के स्टेशनों से प्रारंभ हो रही हैं. इसके अलावा, 42 अन्य विशेष ट्रेनें भी पूर्व रेलवे नेटवर्क से गुजर रही हैं. त्यौहारों के मौसम में यात्रियों की आवाजाही को सुविधाजनक बनाने के लिए ये सभी विशेष ट्रेनें कुल 972 फेरे लगायेंगी. यात्री अपनी ट्रेनों में आसानी से पहुंच सकें, इसके लिए सभी महत्वपूर्ण स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया बनाया गया है.
हावड़ा स्टेशन पर सभी अनारक्षित टिकट काउंटर चौबीसों घंटे संचालित किये जा रहे हैं. काउंटरों पर अलग-अलग शिफ्ट में रेलकर्मियों को तैनात किया गया है. हावड़ा स्टेशन के पीआरएस कार्यालय में अतिरिक्त दो यूटीएस काउंटर भी संचालित हो रहे हैं. आसनसोल स्टेशन पर कुल 16 टिकट खिड़कियों के साथ सात एटीवीएम चल रहीं हैं. दो नवंबर से आसनसोल में भी दो अतिरिक्त बुकिंग काउंटर खोले जाने की सूचना है. हावड़ा, बर्दवान, सियालदह, कोलकाता, बोलपुर, रामपुरहाट, आसनसोल, जसीडीह, मालदा और जमालपुर स्टेशनों पर सुरक्षा के कड़े इंताम हैं.