मतदाता सूची में धांधली: मुख्य चुनाव अधिकारी ने दो इआरओ पर कार्रवाई के लिए आयोग को दिया पत्र

बताया गया है कि पिछले साल नये मतदाता पंजीकरण में धांधली हुई है और 100 से भी अधिक फर्जी मतदाताओं का नाम सूची में जोड़ा गया है.

By GANESH MAHTO | August 3, 2025 12:52 AM
an image

फॉर्म 6 के एक प्रतिशत से भी कम की नमूना समीक्षा के बाद अनियमितताएं पकड़ी गयी हैं मोयना व बारुईपुर विधानसभा क्षेत्र के दो इआरओ पर मतदाता सूची में गड़बड़ी का आरोप कोलकाता. राज्य में नये मतदाता बनाने के काम में नियमों के घोर उल्लंघन का मामला सामने आया है. प्राथमिक संशोधन प्रक्रिया में नये मतदाताओं के पंजीकरण के लिए इस्तेमाल किये जाने वाले चुनाव आयोग के फॉर्म 6 के संचालन में अनियमितता का खुलासा हुआ है. बताया गया है कि पिछले साल नये मतदाता पंजीकरण में धांधली हुई है और 100 से भी अधिक फर्जी मतदाताओं का नाम सूची में जोड़ा गया है. बताया गया है कि राज्य में डब्ल्यूबीसीएस स्तर के दो निर्वाचन पंजीकरण अधिकारियों (इआरओ) ने फर्जी मतदाताओं के काफी संख्या में आवेदन स्वीकार किये थे और अनिवार्य सत्यापन प्रक्रिया को दरकिनार कर दिया था. जमा किये गये फॉर्म 6 के एक प्रतिशत से भी कम की नमूना समीक्षा के बाद ये अनियमितताएं पकड़ी गयी हैं. बताया गया है कि बूथ स्तरीय अधिकारी द्वारा अनिवार्य सत्यापन को जानबूझकर छोड़ दिया गया था. दस्तावेजों का इस्तेमाल कई फर्जी आवेदनों के लिए बार-बार किया गया था. यह भी कहा गया है कि अस्थायी डेटा एंट्री ऑपरेटरों को इआरओ नेट प्रणाली तक पहुंच प्रदान की गयी थी. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मामले में जिला अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने का आदेश दिया है. मुख्य चुनाव अधिकारी ने संबंधित जिलों के डीएम को दोनों इआरओ के खिलाफ जांच का आदेश दिया था और उक्त जांच में मतदाता सूची में गड़बड़ी का मामला सामने आया है. इसके बाद ही राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी ने दोनों इआरओ के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश करते हुए केंद्रीय चुनाव आयोग को पत्र लिखा है.जानकारी के अनुसार, पूर्व मेदिनीपुर जिले के मोयना व दक्षिण 24 परगना जिले के बारुईपुर विधानसभा क्षेत्र के दो इआरओ पर मतदाता सूची में गड़बड़ी का आरोप लगा है. इसे लेकर पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने चुनाव आयोग को पत्र देकर दोनों अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version