तृणमूल ने घुसपैठियों को बचाने के लिए मेरे बयान को तोड़-मरोड़ कर किया पेश

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने मंगलवार को आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस बांग्लादेश से आये ‘मुस्लिम घुसपैठियों’ को बचाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने तृणमूल पर पूर्वोत्तर राज्य में बांग्ला भाषी आबादी पर उनकी टिप्पणी को तोड़-मरोड़ कर पेश करने का भी आरोप लगाया और जोर देकर कहा कि बांग्ला भाषी लोगों सहित असम के सभी वास्तविक नागरिक बांग्लादेश से अवैध ‘मुस्लिम आप्रवासन’ के खिलाफ सरकार के अडिग रुख का समर्थन करते हैं.

By BIJAY KUMAR | July 15, 2025 11:18 PM
an image

कोलकाता/गुवाहाटी.

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने मंगलवार को आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस बांग्लादेश से आये ‘मुस्लिम घुसपैठियों’ को बचाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने तृणमूल पर पूर्वोत्तर राज्य में बांग्ला भाषी आबादी पर उनकी टिप्पणी को तोड़-मरोड़ कर पेश करने का भी आरोप लगाया और जोर देकर कहा कि बांग्ला भाषी लोगों सहित असम के सभी वास्तविक नागरिक बांग्लादेश से अवैध ‘मुस्लिम आप्रवासन’ के खिलाफ सरकार के अडिग रुख का समर्थन करते हैं. श्री सरमा ने ‘एक्स’ पर कहा : असम कई दशकों से बांग्लादेशी मुसलमानों की अवैध घुसपैठ के खिलाफ लगातार संघर्ष कर रहा है. तृणमूल द्वारा मीडिया को दिये गये मेरे बयानों को तोड़-मरोड़कर पेश करने और हमारे रुख को बंगाली विरोधी बताने की हालिया कोशिश, बांग्लादेश से आये मुस्लिम घुसपैठियों को बचाने की एक हताश चाल है, जिनकी मौजूदगी से हमारे देश के जन सांख्यिकीय ताने-बाने के बदलने का खतरा है. यह बिल्कुल स्पष्ट कर दिया जाये कि असम में प्रत्येक भारतीय नागरिक- जिसमें बांग्ला भाषी लोग भी शामिल हैं- हमारे रुख को पूरी तरह समझते हैं और बांग्लादेश से अवैध मुस्लिम घुसपैठ के खिलाफ हमारे अडिग रुख का समर्थन करते हैं.
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version