राज्य से समन्वय रखते हुए बांधों से छोड़ें पानी

राज्य सरकार का हमेशा से ही आरोप रहा है कि दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) द्वारा छोड़े जाने वाले पानी वजह से राज्य में बाढ़ की स्थिति पैदा हो जाती है. इस समस्या के समाधान के लिए राज्य के मुख्य सचिव मनोज पंत ने केंद्रीय जल आयोग के समक्ष कई सुझाव रखे हैं.

By BIJAY KUMAR | May 17, 2025 10:39 PM
feature

कोलकाता

. राज्य सरकार का हमेशा से ही आरोप रहा है कि दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) द्वारा छोड़े जाने वाले पानी वजह से राज्य में बाढ़ की स्थिति पैदा हो जाती है. इस समस्या के समाधान के लिए राज्य के मुख्य सचिव मनोज पंत ने केंद्रीय जल आयोग के समक्ष कई सुझाव रखे हैं.

उल्लेखनीय है कि दक्षिण-पश्चिम माॅनसून पहले ही अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में प्रवेश कर चुका है. इसके परिणामस्वरूप, देश में समय से पहले मॉनसून की बारिश होने की संभावना है. राज्य में मॉनसून के 10 जून तक प्रवेश करने की संभावना है.

बांधों की मरम्मत का काम तत्काल पूरा करने का निर्देश

बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने सिंचाई विभाग को मानसून आने से पहले बांधों की मरम्मत का काम तत्काल पूरा करने के निर्देश दिया है. साथ ही यह भी ध्यान रखने के कहा है कि बोरो की खेती में पानी की कमी न हो. इस बैठक में भारतीय सेना, नौसेना, तट रक्षक, मौसम कार्यालय और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रतिनिधि उपस्थित थे. मुख्य सचिव ने जिलाधिकारियों को पर्याप्त राहत सामग्री स्टॉक में रखने के निर्देश दिये हैं. साथ ही बताया गया है कि राहत शिविरों का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाएं करने के लिए कहा गया है. मत्स्य विभाग को निर्देश दिया गया है कि आपदा का पूर्वानुमान लगते ही मछुआरों को तट पर वापस लाने की व्यवस्था की जाये. मुख्य सचिव ने कहा कि इसके लिए अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version