बाल संरक्षण दिवस पर रवींद्र सदन में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन
संवाददादा, कोलकातायह विशेष कार्यक्रम पश्चिम बंगाल बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा आयोजित किया गया था, जिसमें राज्यभर से 400 से अधिक छात्र, शिक्षक, समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि और अधिकारी शामिल हुए. इस अवसर पर मंत्री पांजा ने बच्चों में रचनात्मकता के विकास को बेहद आवश्यक बताते हुए कहा कि बच्चों को अपने विचारों को चित्रकला, रंगमंच, लेखन, पत्रकारिता या किसी अन्य माध्यम से व्यक्त करने की पूरी आजादी होनी चाहिए. यही उनकी आत्म-विश्वास की नींव बनती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है