बच्चों को भी मिलनी चाहिए बोलने की आजादी : डॉ पांजा

राज्य की महिला एवं बाल विकास व समाज कल्याण मंत्री डॉ शशि पांजा ने सोमवार को बाल संरक्षण दिवस के अवसर पर बच्चों की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर जोर दिया.

By AKHILESH KUMAR SINGH | June 10, 2025 2:18 AM
an image

बाल संरक्षण दिवस पर रवींद्र सदन में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन

संवाददादा, कोलकाता

यह विशेष कार्यक्रम पश्चिम बंगाल बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा आयोजित किया गया था, जिसमें राज्यभर से 400 से अधिक छात्र, शिक्षक, समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि और अधिकारी शामिल हुए. इस अवसर पर मंत्री पांजा ने बच्चों में रचनात्मकता के विकास को बेहद आवश्यक बताते हुए कहा कि बच्चों को अपने विचारों को चित्रकला, रंगमंच, लेखन, पत्रकारिता या किसी अन्य माध्यम से व्यक्त करने की पूरी आजादी होनी चाहिए. यही उनकी आत्म-विश्वास की नींव बनती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version