सीआइडी ने अर्जुन सिंह के रिश्तेदार को किया तलब

इससे पहले सीआइडी के अधिकारी अर्जुन सिंह से पूछताछ कर चुके हैं.

By SANDIP TIWARI | May 4, 2025 12:31 AM
an image

कोलकाता.भाटपाड़ा-नैहाटी को-ऑपरेटिव बैंक में हुए कथित भ्रष्टाचार के मामले की जांच के सिलसिले में सीआइडी ने पूर्व सांसद व भाजपा नेता अर्जुन सिंह के एक रिश्तेदार को पूछताछ के लिए तलब किया है. सूत्रों के अनुसार, सिंह के रिश्तेदार को पांच मई को भवानी भवन स्थित सीआइडी मुख्यालय आने को कहा गया है. इससे पहले सीआइडी के अधिकारी अर्जुन सिंह से पूछताछ कर चुके हैं. अर्जुन सिंह इस समन के पीछे राजनीतिक साजिश मान रहे हैं. उन्होंने पुलिस व प्रशासन के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि मेरे परिवार के लोगों को फंसाकर मुझपर दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है. मैं यह भी स्पष्ट करना चाहता हूं कि मुझे इस तरह से भयभीत व प्रभावित नहीं किया जा सकता.

मेरे परिवार के सदस्य भी मानसिक रूप से तैयार हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version