सीआइटी ने दुरंतो एक्सप्रेस में एक चोर को रंगे हाथों पकड़ा

चोर के पास से मोबाइल सेट, पर्स और एक सोने की चेन बरामद

By SANDIP TIWARI | April 13, 2025 11:19 PM
an image

चोर के पास से मोबाइल सेट, पर्स और एक सोने की चेन बरामद कोलकाता. सीआइटी यानी मुख्य टिकट निरीक्षक की सतर्कता से दुरंतो एक्सप्रेस से एक चोर को रंगे हाथों पकड़ा गया है. उक्त घटना 12260 बिकानेर-सियालदह दुरंतो एक्सप्रेस की है. मिली जानकारी के अनुसार 12 अप्रैल को बिकानेर-सियालदह दुरंतो एक्सप्रेस कप बी-10 बोगी से स्वर्णलता जोशी का सामान एक चोर ले भागा. चोरी का अहसास होते ही यात्री स्वर्णलता चिल्लाने लगीं. एक महिला यात्री को चिल्लाते देख ट्रेन में ड्यूटी पर मौजूद मुख्य टिकट निरीक्षक (सीआइटी)/सियालदह मानस अधिकारी तुरंत हरकत में आये और बदमाश को सफलतापूर्वक पकड़ लिया गया. सीआइटी/एसडीएएच श्री अधिकारी ने साथी यात्रियों, कोच अटेंडेंट और चेकिंग स्टाफ की मदद से चोर को पकड़ लिया. त्वरित कार्रवाई करते हुए न सिर्फ चोर को भागने से रोका गया, बल्कि चोरी किये गये सामान भी बरामद कर लिये गये. बरामद सामान यात्री स्वर्णलता जोशी को सौंप दिये गये.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version