गारुलिया में दो गुटों के बीच हुई झड़प, कई घायल

नोआपाड़ा थाना क्षेत्र के गारुलिया स्थित लेनिननगर इलाके में गुरुवार को दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई.

By SUBODH KUMAR SINGH | June 20, 2025 1:28 AM
an image

पूर्व सांसद अर्जुन सिंह को पुलिस ने मौके पर जाने से रोका, हुई नोकझोंक

घटना के खिलाफ आज भाजपा करेगी नोआपाड़ा थाने का घेराव

संवाददाता, बैरकपुर.

नोआपाड़ा थाना क्षेत्र के गारुलिया स्थित लेनिननगर इलाके में गुरुवार को दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई. आरोप है कि एक गुट ने कुछ लोगों पर बेरहमी से हमला किया और गाड़ियों में तोड़फोड़ की. इस घटना के बाद से इलाके में तनाव है और पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. सुबह जब बैरकपुर के पूर्व सांसद अर्जुन सिंह भाजपा नेताओं के साथ मौके पर जा रहे थे, तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया.

इस दौरान अर्जुन सिंह, बैरकपुर सांगठनिक जिलाध्यक्ष मनोज बनर्जी और कुंदन सिंह समेत अन्य नेताओं की पुलिस कर्मियों से तीखी बहस और नोकझोंक हुई. इच्छापुर स्टोर बाजार से लेनिननगर जाते समय विशाल पुलिस बल ने भाजपा नेताओं का रास्ता रोका. पुलिस को हटाकर आगे बढ़ने की कोशिश में दोनों ओर से बहस और धक्का-मुक्की हुई. आरोप है कि इस दौरान एक पुलिसकर्मी ने अर्जुन सिंह की शर्ट पकड़कर खींची. अर्जुन सिंह ने मौके से ही शुक्रवार को नोआपाड़ा थाने का घेराव करने का आह्वान किया. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिसकर्मियों को तृणमूल नेता अनुब्रत मंडल का एक ऑडियो सुनाते हुए पुलिस की आलोचना की. अर्जुन सिंह ने कहा कि राज्य की पुलिस सत्तारूढ़ दल की ‘दास’ बन गयी है, इसलिए वे शासक दल के लोगों को कहीं जाने से नहीं रोकते. उन्होंने चेतावनी दी कि आगामी तीन महीने बाद पुलिसकर्मियों का हाल बुरा होगा और जनता भी उनका हाल देखेगी. अर्जुन सिंह ने यह भी आरोप लगाया कि बंगाल में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है. उन्होंने मुर्शिदाबाद और महेशतला की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि अब गारुलिया में भी महेशतला जैसी घटना हुई है. उन्होंने दावा किया कि हमलावर हेरोइन और गांजा बेचते हैं और जब लोगों पर हमला हुआ तब पुलिस कहां थी.

जानकारी के अनुसार, यह विवाद शराब और गांजा पीने का विरोध करने को लेकर शुरू हुआ, जिसके बाद कुछ लोगों की बुरी तरह पिटाई की गयी. बाद में दो गुटों में मारपीट हुई और इलाका तनावपूर्ण हो गया. मौके पर पहुंची नोआपाड़ा थाने की पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया. इस घटना के विरोध में बैरकपुर सांगठनिक जिला भाजपा शुक्रवार को नोआपाड़ा थाने का घेराव करेगी, जिसमें बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version