जश्न के दौरान झड़प पुलिस पर पथराव और वाहनों में की तोड़फोड़

नदिया जिले के नवद्वीप स्थित बहिरचारा गांव में लाउडस्पीकर के इस्तेमाल को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया

By SUBODH KUMAR SINGH | June 11, 2025 1:51 AM
feature

कल्याणी. नदिया जिले के नवद्वीप स्थित बहिरचारा गांव में लाउडस्पीकर के इस्तेमाल को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. क्रिकेट टूर्नामेंट जीतने के बाद तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाकर जश्न मना रहे एक पक्ष और उसे बंद करने का अनुरोध कर रहे ग्रामीणों के बीच झड़प हो गयी, जिसमें कई ग्रामीण घायल हो गये. सोमवार शाम को हुई इस घटना में जब नवद्वीप थाने से पुलिस बल मौके पर पहुंचा, तो गुस्साई भीड़ ने उन पर भी ईंट-पत्थर से हमला कर दिया. पुलिस वाहनों में भी तोड़फोड़ की गयी, जिससे कई पुलिसकर्मी घायल हो गये. गांव में दो दिनों से चल रहा क्रिकेट टूर्नामेंट सोमवार को समाप्त हुआ. सांगलेपाड़ा टीम के चैंपियन बनने के बाद उनके खिलाड़ी पूरे गांव में लाउडस्पीकर बजाकर जश्न मना रहे थे. तभी कुछ ग्रामीणों ने लाउडस्पीकर बंद करने का अनुरोध किया, जिससे कुछ युवक भड़क गये. इसके बाद दोनों पक्ष ईंट-पत्थर और कथित तौर पर धारदार हथियार लेकर एक-दूसरे पर टूट पड़े.

, जिसके परिणामस्वरूप कुछ ग्रामीण घायल हो गये.

पुलिस ने बताया कि इस मामले में स्वतः संज्ञान लेकर मामला दर्ज किया जायेगा और दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version