उल्टाडांगा में तृणमूल के दो गुटों में झड़प, आतंक

खबर पाकर मानिकतला एवं उल्टाडांगा थाने की पुलिस वहां पहुंची और स्थिति को सामान्य करने की कोशिश में जुट गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2024 1:29 AM
feature

कोलकाता. पुराने विवाद को लेकर उल्टाडांगा थाना क्षेत्र में स्थित मुरारी पुकुर रोड में तृणमूल के दो गुट आपस में उलझ गये. घटना मंगलवार देर रात की है. खबर पाकर मानिकतला एवं उल्टाडांगा थाने की पुलिस वहां पहुंची और स्थिति को सामान्य करने की कोशिश में जुट गयी. बताया जा रहा है कि इस झमेले में इलाके में बमबाजी किये जाने का भी आरोप एक गुट के सदस्यों ने दूसरे गुट पर लगाया है. इस घटना को लेकर स्थानीय थाने में दोनों पक्ष की तरफ से लिखित शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने कार्रवाई कर दोनों पक्ष की तरफ से सात लोगों को गिरफ्तार किया है. इस घटना के बाद से इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version