कोलकाता. विश्व पर्यावरण दिवस पर कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने महानगर के लिए कोलकाता क्लाइमेट एक्शन प्लान की घोषणा की. इस प्लान का उद्देश्य जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को कम करना और शहर को प्रदूषण मुक्त बनाना है. टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में मेयर ने बताया कि यह योजना पेरिस समझौते के तहत ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को कम करने और वैश्विक तापमान वृद्धि को 1.5 डिग्री सेल्सियस तक सीमित करने पर केंद्रित है. उन्होंने कहा कि कोलकाता नगर निगम पहले से ही वायु प्रदूषण पर काम कर रहा है, जिससे शहर की वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ है.
संबंधित खबर
और खबरें