पूरी तरह जल चुकी दुकानों के लिए एक-एक लाख व आंशिक क्षति के लिए 50-50 हजार रुपये का मिलेगा मुआवजा
दुकानदारों के लिए सरकारी खर्च पर नया मार्केट बनाने की घोषणा
मुख्यमंत्री ने घटनास्थल पर जाकर लिया हालात का जायजा
संवाददाता, कोलकाता
खिदिरपुर में घटनास्थल पर संवाददाताओं से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि लगभग 150 साल पुराने बाजार में रविवार देर रात लगी आग से हुए नुकसान की विस्तृत जांच और आकलन किया जायेगा. उन्होंने प्रभावित व्यापारियों को आश्वासन देते हुए कहा: मैंने कोलकाता के मेयर से बात की है और प्रभावित स्थल पर आधुनिक, वैज्ञानिक और सुरक्षित डिजाइन के साथ एक नया बाजार बनाया जायेगा, जिसमें उचित अग्नि प्रबंधन प्रणाली भी होगी. आपको कुछ भी खर्च नहीं करना पड़ेगा. सरकार इस बाजार का निर्माण करेगी, ताकि भविष्य में आपको समस्याओं का सामना न करना पड़े.
प्रभावित व्यापारियों को अपना कारोबार जारी रखने में मदद करने के लिए सुश्री बनर्जी ने कहा कि नया ढांचा बनने तक बाजार को अस्थायी रूप से निकटवर्ती स्थान पर स्थानांतरित कर दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है