डीवीसी से बार-बार पानी छोड़ने से कई जिलों में बाढ़ की स्थिति : ममता

लगातार बारिश व दामोदर वैली कॉरपोरेशन (डीवीसी) द्वारा पानी छोड़ने को लेकर राज्य के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गये हैं. मंगलवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नबान्न में अधिकारियों के साथ बाढ़ की समस्या को लेकर बैठक की. बैठक में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने डीवीसी पर अपना गुस्सा निकाला.

By BIJAY KUMAR | July 15, 2025 11:13 PM
an image

कोलकाता.

लगातार बारिश व दामोदर वैली कॉरपोरेशन (डीवीसी) द्वारा पानी छोड़ने को लेकर राज्य के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गये हैं. मंगलवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नबान्न में अधिकारियों के साथ बाढ़ की समस्या को लेकर बैठक की. बैठक में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने डीवीसी पर अपना गुस्सा निकाला. ममता ने दावा किया कि यह स्थिति उन्हें सूचित किये बिना बार-बार पानी छोड़े जाने के कारण है. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि उन्होंने खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस मामले में बार-बार सूचित किया है. इसे लेकर पत्र भी लिखा है. फिर भी कोई काम नहीं हुआ. उन्होंने बंगाल को आर्थिक रूप से वंचित करने का भी आरोप लगाया. बता दें कि लगातार बारिश के कारण राज्य में कई जगहों पर बाढ़ की स्थिति पैदा हो गयी है. पश्चिम मेदिनीपुर के घाटाल में स्थिति विशेष रूप से ज्यादा खराब है. एक बड़ा इलाका जलमग्न है. मुख्यमंत्री ने कहा कि डीवीसी 18 जून से लगातार पानी छोड़ रहा है. अब तक 27 हजार लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा चुका है. उन्होंने आरोप लगाया कि डीवीसी किसी की नहीं सुन रहा है. उन्होंने कहा : मैं खुद प्रधानमंत्री को भी कई बार पत्र लिख चुकी हूं. उन्होंने आरोप लगाया कि असम को बाढ़ से निबटने के लिए केंद्रीय सहायता मिली, लेकिन बंगाल वंचित है.

घाटाल मास्टर प्लान के बारे में उन्होंने कहा : मुझे उम्मीद है कि घाटाल मास्टर प्लान का काम अगले दो सालों में पूरा हो जायेगा. आपको अब और परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version