सीएम ने कहा ः तीन महीने में बन जायेगा मार्केट, एक पीड़ित दुकानदार ने पूछा ः इतने दिनोें तक कैसे चलेगा घर-परिवार ?

पोर्ट इलाके के खिदिरपुर में स्थित ऑर्फनगंज मार्केट में आग लगने के बाद ममता बनर्जी घटनास्थल पर पहुंचीं.

By AKHILESH KUMAR SINGH | June 17, 2025 2:07 AM
an image

संवाददाता, कोलकाता

पोर्ट इलाके के खिदिरपुर में स्थित ऑर्फनगंज मार्केट में आग लगने के बाद ममता बनर्जी घटनास्थल पर पहुंचीं. वहां मुख्यमंत्री को देखकर पीड़ित एक वृद्ध व्यवसायी ने मुख्यमंत्री के सामने अपना गुस्सा जाहिर किया, लेकिन मुख्यमंत्री ने शांति से पूरे मामले को संभाला. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सरकार क्षतिग्रस्त व्यवसायियों के साथ है. सरकार नया बाजार बनायेगी. इसके लिए दुकानदारों को कोई पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा. पूरा काम राज्य सरकार करेगी. जब मुख्यमंत्री कुछ घोषणाएं कर रही थीं, तभी एक व्यवसायी ने कहा, अब मैं 82 साल का हो गया हूं. ऐसे हालत में मेरा परिवार कैसे चलेगा? मुख्यमंत्री ने कहा, हमने आकर यहां आग नहीं लगायी. आग आप लोगों की अव्यवस्था से लगी है. अब सरकार जो कर सकती है, करेगी. सरकार नया बाजार बनायेगी. बाजार मुफ्त में बनायेगी. आपको पैसे देने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इस पर उक्त व्यवसायी ने कहा, जिनकी दुकानें जल गयी हैं, उनके परिवार छह महीने तक कैसे गुजारा करेंगे? इस पर मुख्यमंत्री ने कहा- आपको किसने बताया कि छह महीने में बाजार बनेगा?

सीएम ने उस व्यक्ति से कहा, ‘मैं कह रही हूं, इसमें (बनने में) तीन महीने लगेंगे.’ इस पर उक्त व्यक्ति ने कहा- इतने दिनोें तक घर-परिवार कैसे चलेगा? इस पर मुख्यमंत्री ने पूछा, आप कौन हैं? उसने कहा, ‘इस आग में मेरी तीन दुकानें जल कर राख हो गयी हैं.’ इसके पश्चात सीएम ने कहा, ‘तो क्या हुआ? आप से हमें सहानुभूति है.’ अंततः सीएम ने गुस्सा जाहिर कर रहे उस व्यापारी को समझा-बुझा कर कर सामान्य करने की कोशिश की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version