खड़गपुर. पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत केशियारी थाना क्षेत्र के कानपुर गांव में एक कालेज छात्रा की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. उसे उसके कमरे से फंदे से लटकती हुई स्थिति में बरामद किया गया. स्थानीय व पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृत छात्रा का नाम सुनैना दास (21) है. वह कानपुर गांव की निवासी और केशियारी सरकारी महाविद्यालय में द्वितीय वर्ष की छात्रा थी. उसका कमरा अंदर से बंद था. परिजनों के काफी बुलाने के बावजूद कमरे का दरवाजा जब नही खुला तब खिड़की से अंदर झांकने पर उसे कमरे के अंदर फंदे से झूलते हुए देखा गया. किसी तरह से कमरे का दरवाजा तोड़कर, उसे फंदे से उतारकर अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. समाचार लिखे जाने तक मौत का कारण स्पष्ट नही हो सका है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें