बेटे आर्यन ने मां को ठहराया जिम्मेदार
संवाददाता, हावड़ा.
उत्तर 24 परगना के सोदपुर की एक युवती को नौकरी देने का झांसा देकर पांच महीने तक अपने घर में बंधक बनाकर रखने और पोर्नोग्राफी कराने के मामले में गिरफ्तार मां श्वेता खान और बेटा आर्यन खान पुलिस रिमांड में हैं. पुलिस गुरुवार रात से दोनों को साथ में बैठाकर पूछताछ कर रही है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मां व बेटे का बयान में काफी विरोधाभास है. बेटा आर्यन इस पूरी घटना के लिए मां को जिम्मेदार ठहरा रहा है. वहीं, श्वेता ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को गलत बताया है. उसने पुलिस को बताया है कि युवती विवाहित है. उसका एक बच्चा भी है. वह पति से अलग रहती है. वह आर्यन से शादी करना चाहती थी. युवती अपने माता-पिता की सहमति के साथ ही यहां रह रही थी. वहीं, पुलिस ने बताया कि आरोपी श्वेता खान की चार साल की एक बेटी है. बच्ची का पिता कौन है, इसका खुलासा अभी तक नहीं हुआ है. वह अपनी बेटी मिलना चाहती थी. परिजनों को खबर देकर उसे उसकी बेटी से मिलवा दिया गया है. इस मामले में रहस्य अभी भी बरकरार है. पुलिस दोनों से पूछताछ कर जांच में जुटी है. उल्लेखनीय है कि पांच दिनों तक फरार रहने के बाद पिछले बुधवार को आर्यन को गोल्फग्रीन इलाके से और श्वेता को भवानीपुर इलाके से गिरफ्तार किया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है