तारकेश्वर : तृणमूल पार्षद पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप

तारकेश्वर नगरपालिका के वार्ड-14 में तृणमूल पार्षद अमरेंद्रनाथ समुई के खिलाफ भ्रष्टाचार के संगीन आरोप लगाते हुए पूरे बड़े-बड़े पोस्टर लगाये गये हैं.

By SUBODH KUMAR SINGH | July 12, 2025 1:13 AM
an image

प्रतिनिधि, हुगली.

तारकेश्वर नगरपालिका के वार्ड-14 में तृणमूल पार्षद अमरेंद्रनाथ समुई के खिलाफ भ्रष्टाचार के संगीन आरोप लगाते हुए पूरे बड़े-बड़े पोस्टर लगाये गये हैं. इन पर पार्षद पर तालाब पाटने में मदद करने, पीएम आवास योजना में रिश्तेदारों को लाभ दिलाने और अपने बेटे को नौकरी दिलाने जैसे कई गंभीर आरोप लगाये गये हैं. यही नहीं, पोस्टरों में यहां तक लिखा गया है कि पार्षद को ‘झाड़ू से सार्वजनिक अभिनंदन’ दिया जाये. स्थानीय लोगों का आरोप है कि अमरेंद्रनाथ समुई केवल नाम के पार्षद हैं. इतने सालों में इलाके में न तो नालियों की सफाई हुई, न ही पीने के पानी की व्यवस्था सुधरी और न ही कोई विकास कार्य हुआ.

इसके उलट, पार्षद पर आरोप है कि उन्होंने तालाब भरने जैसे पर्यावरण विरोधी कामों में मदद की है. इन बैनरों को लेकर अब राजनीति भी तेज हो गयी है. पार्षद अमरेंद्रनाथ समुई ने सफाई देते हुए कहा है कि यह सब उनकी छवि को धूमिल करने की एक सोची-समझी साजिश है. उन्होंने चुनौती दी है कि अगर उन पर लगे आरोप साबित हो जाते हैं, तो वे कोई भी सजा भुगतने को तैयार हैं. इस मामले को लेकर भाजपा ने भी तंज कसा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version