चुंचुड़ा के 21 नंबर वार्ड की घटना
प्रतिनिधि, हुगली.
चुंचुडा़ के 21 नंबर वार्ड के बड़े बाजार हुसैनगली के निवासी संजय दास ने पार्षद मीता चटर्जी के पति पर आरोप लगाया है कि उन्होंने उनके घर को तोड़ने की कोशिश की.
संजय ने बताया कि वह और उनके परिवार के सदस्य लगभग 50 वर्षों से इस घर में किराये पर रह रहे हैं. संजय के माता-पिता का निधन हो चुका है, और अब वह अकेले ही इस घर में रहते हैं. नियम के अनुसार किराये के मकान पर पुस्तैनी हक नहीं चलता है. बंगाल टेनेंट एक्ट में इस बात का कहीं जिक्र नहीं है. ऐसा कानून के जानकार बताते हैं.
संजय का कहना है कि घर के मालिक के बेटे ने घर छीनने की कोशिश की, और अचानक पार्षद के पति इस घर में तोड़फोड़ करने पहुंचे. इस पर संजय ने पालिका में लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि पार्षद के पति ने अवैध रूप से घर तोड़ा और खाली कराने की कोशिश की. पालिका की ओर से इसका कोई जबाब नहीं दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है