कोलकाता. एक व्यवसायी के फ्लैट में किराये पर रहने के दौरान उक्त व्यवसायी का फर्जी हस्ताक्षर कर उसी के बूते आधार कार्ड बनवा लेने का आरोप एक दंपती पर लगा है. व्यवसायी ने इस बारे में आनंदपुर थाने में उक्त दंपती के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी है.
पुलिस ने बताया कि व्यवसायी का आनंदपुर इलाके में एक आलीशान फ्लैट है. उन्होंने दंपती को वहां किराये पर रहने को दिया था. हाल ही में उन्हें पता चला कि दंपती ने उनके फ्लैट के पते का इस्तेमाल कर उनका फर्जी हस्ताक्षर कर आधार कार्ड बनवा लिया है. व्यवसायी ने आरोप लगाया कि उनके जाली हस्ताक्षर थे और दस्तावेज़ जमा किये गये थे. उसी के आधार पर दंपती ने आधार कार्ड बनवाया है.
इस आरोप के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. दंपती से पूछताछ की जा रही है. इसके साथ पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि व्यवसायी के हस्ताक्षर नकली कैसे किये गये. पुलिस ने उन दस्तावेज़ों को इकट्ठा करना भी शुरू कर दिया है, जिनकी मदद से उन्हें आधार कार्ड बनाया गया था.
पुलिस ने कहा कि वे विशेषज्ञों के पास भेजकर यह पुष्टि करने की कोशिश की जा रही है कि व्यवसायी के हस्ताक्षर फर्जी थे या नहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है