एसडीओ को पालिका प्रशासक नियुक्त करने पर कोर्ट में अर्जी

पश्चिम बंगाल सरकार ने पुरूलिया जिले में स्थित रघुनाथपुर नगरपालिका का प्रशासक स्थानीय एसडीओ को बनाया है.

By SANDIP TIWARI | May 23, 2025 12:23 AM
feature

कोलकाता. पश्चिम बंगाल सरकार ने पुरूलिया जिले में स्थित रघुनाथपुर नगरपालिका का प्रशासक स्थानीय एसडीओ को बनाया है. राज्य के शहरी विकास विभाग के इस फैसले के खिलाफ कलकत्ता हाइकोर्ट में याचिका दायर की गयी है. मामले की सुनवाई 28 मई को हाइकोर्ट में की जायेगी. गौरतलब है कि गत 16 मई को नगरपालिका के मौजूदा चेयरमैन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया गया था और इसके बाद 19 मई को चेयरमैन को पद से हटाते हुए एसडीओ को नगरपालिका का प्रशासक के रूप में नियुक्त किया गया. गौरतलब है कि उक्त नगरपालिका में कुल 13 पार्षद हैं, जिनमें 10 तृणमूल कांग्रेस, दो कांग्रेस व एक भाजपा से हैं.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version