श्रीरामपुर : महेश की ऐतिहासिक रथ यात्रा में उमड़ी भीड़

श्रीरामपुर के महेश में शुक्रवार को 629 वीं बार भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा की ऐतिहासिक रथ यात्रा परंपरा और भक्ति के बीच निकाली गयी

By SUBODH KUMAR SINGH | June 28, 2025 1:15 AM
an image

सुरक्षा की थी पुख्ता व्यवस्था

प्रतिनिधि, हुगली.

श्रीरामपुर के महेश में शुक्रवार को 629 वीं बार भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा की ऐतिहासिक रथ यात्रा परंपरा और भक्ति के बीच निकाली गयी. कड़ी सुरक्षा के बीच जैसे ही रथ की डोर खींची गयी, श्रद्धालुओं का सैलाब जयघोष करता हुआ भगवान को उनके मौसी के घर ले गया.

चंदननगर पुलिस कमिश्नर अमित पी जवालगी की निगरानी में चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन से निगरानी की गयी. मौके पर हुगली जिला परिषद के सभाधिपति रंजन धारा, श्रीरामपुर के एसडीओ शंभूदीप सरकार, श्रीरामपुर नगरपालिका के चेयरमैन गिरधारी साहा, रिसड़ा के चेयरमैन विजय सागर मिश्रा, कोननगर नगरपालिका के चेयरमैन सपन कुमार दास, वैद्यबाटी नगरपालिका के चेयरमैन पिंटू महतो सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. चार मंजिला लकड़ी के रथ पर भगवान के विग्रहों को पारंपरिक लाल वस्त्र में लपेटकर विराजमान किया गया था. अपराह्न चार बजे हर्ष फायरिंग और ‘हरि बोल’ के साथ रथ खिंचने लगा, पूरा वातावरण भक्तिरस में डूब गया. जीटी रोड होते हुए रथ करीब डेढ़ किलोमीटर की दूरी तय कर मासीबाड़ी तक पहुंचा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version